NationalTop News

सबरीमाला विवाद: हिंदूवादी संगठनों ने की हड़ताल, हिंसा के चलते 1 की मौत

नई दिल्ली। सबरीमाला मंदिर पर एक बार फिर मुद्दा गरम हो गया है। बुधवार को मंदिर में 2 महिलाओं के प्रवेश करने के बाद कई हिंदूवादी संगठनों ने हड़ताल शुरू कर दी है। इस दौरान कई बस सेवाएं भी ठप हो गईं है। इधर, मंदिर में दो महिलाओं की एंट्री को लेकर बुधवार को विरोध-प्रदर्शन के दौरान एक शख्स जख्मी हो गया था, आज उसने दम तोड़ दिया।

केरल बीजेपी अध्यक्ष पीएस श्रीधरन पिल्लई ने कहा, ‘हम अपना प्रदर्शन शांतिपूर्वक तरीके से करेंगे और कानून का पालन करेंगे।’ वहीँ, इस मामले पर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने सफाई देते हुए कहा कि यह सरकार की जिम्मेदारी है कि महिलाओं को सुरक्षा प्रदान की जाए। सरकार ने यह संवैधानिक जिम्मेदारी पूरी की है। संघ परिवार सबरीमाला को युद्ध स्थल बनाने में तुला है।’

आपको बता दें कि सबरीमाला मंदिर में हर दिन 1 से 2 लाख लोग श्रद्धालु आते हैं लेकिन सरकार की कार्रवाई के कारण यह संख्या घटकर 10 से 15 हजार रह गई है।’

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH