Jobs & Career

ग्रेजुएट्स के लिए यहां निकली है वैकेंसी, सैलरी 56,000 से ज्यादा

नई दिल्ली। अगर आप बेरोजगार हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो आपके पास सुनहरा मौका है। इसरो (ISRO) ने कई पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इच्छुक और योग उम्मीदवार 15 जनवरी तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन से जुड़ी अहम जानकारी…

संस्था का नाम- भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो)

पदों की संख्या- 18

पदों के नाम- साइंटिस्ट/ इंजीनियर

योग्याता- सिविल, इलेक्ट्रिकल, रेफ्रिजेशन और एयर कंडीशनिंग और आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग में डिग्री

उम्र सीमा- 15 जनवरी 2019 तक 35 साल या उससे कम होनी चाहिए। वहीं एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा में 40 साल से कम और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 38 साल से कम होनी चाहिए। वहीं पूर्व-सैनिक और दिव्यांगों (पीडब्ल्यूडी) को भी आयु में छूट

सैलरी- 56,100 रुपये प्रति महीने

आवेदन की अंतिम तारीख- 15 जनवरी 2019

परीक्षा की तारीख- 15 मार्च

चयन- लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर

परीक्षा सेंटर- अहमदाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नई दिल्ली और तिरुवनंतपुरम

महत्वपूर्ण जानकारी…

– परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड मार्च 2019 के दूसरे / तीसरे हफ्ते में ईमेल द्वारा भेजा जाएगा

– लिखित परीक्षा में 80 अंकों की होगा, जिसमें ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे

– लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए सेलेक्ट किया जाएगा

– इंटरव्यू में जो उम्मीदवार 60% अंक हासिल करेंगे. चयन पैनल में योग्यता के क्रम में उन पर विचार करेगा

ऐसे करें आवेदन- इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 जनवरी 2019 से पहले इसरो की आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। शैक्षणिक प्रदर्शन और बायोडाटा देखने के बाद उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देने के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH