InternationalTop News

इंडोनेशिया में सुनामी ने मचाई भयंकर तबाही, 168 की मौत, 600 घायल

जकार्ता। इंडोनेशिया की सुंदा खाड़ी में शनिवार रात को ज्वालामुखी फटने से बाद आई सुनामी की चपेट में आकर 168 लोगों की मौत हो गई। जबकि 600 लोग घायल हो गए। सुंदा खाड़ी इंडोनेशिया के जावा और सुमात्रा के बीच है जो जावा समुद्र को हिन्द महासागर से जोड़ती है।

सुनामी के कारण 20 मी ऊंची लहरें उठी जिससे होटलो सहित सैकड़ो मकान नष्ट हो गए। सुमात्रा के दक्षिणी लामपुंग और जावा के सेरांग और पांदेलांग इलाके में सुनामी का सबसे ज्यादा असर पड़ा।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता सुतो पूर्वो के मुताबिक, शनिवार देर रात अनाक क्राकातोआ ज्वालामुखी फटने के बाद समुद्र के नीचे भूस्खलन आ गया जिसके कारण सुनामी आई और इससे उठी ऊंची लहरों ने तटीय इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया।

दक्षिणी सुमात्रा के किनारे स्थित कई इमारतें तबाह हो गईं। इंडोनेशिया के आपदा प्रबंधन विभाग सुनामी की वजहों का पता लगाने में जुट गई है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH