InternationalOdd & Weird

मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया शख्स, बोला- प्रधानमंत्री बनाओ तो ही नीचे उतरूंगा

Ravi Teja an engineering student climbed a cell tower demanding reservations to the economically backward but not on the basis of caste or religion, at Gunadala in Vijayawada on Wednesday. Express Photo by P Ravindra Babu

इस्लामाबाद। पड़ोसी देश पाकिस्तान से एक अजीब मामला सामने आया है। यहां एक शख्स मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया और जिद करने लगा कि जब तक उसे प्रधानमंत्री नहीं बनाया जाएगा तब तक वो नीचे नहीं उतरेगा। शख्स सरगोधा का रहने वाला है।

उसने दावा किया कि वह पाकिस्तान की आर्थिक हालत बेहतर कर सकता है और छह महीने में देश का ऋण चुका देगा, इसलिए उसे प्रधानमंत्री बनाया जाना चाहिए।”

वह इस्लामाबाद के ब्लू क्षेत्र में देश का झंडा अपने हाथों में लेकर मोबाइल टॉवर पर चढ़ा था। जब वहां उपस्थित लोगों ने उसे टॉवर से नीचे उतरने कहा तो उसने जवाब दिया कि वह केवल प्रधानमंत्री इमरान खान या सरगोधा के जिला पुलिस अधिकारी से ही बात करेगा।

आपात अधिकारियों ने हालांकि लिफ्टर का प्रयोग किया और पुलिस की मदद से उसे नीचे ले आए। बाद में थाने ले जाकर उससे पूछताछ की गई।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH