Top NewsUttar Pradesh

बरेली: भिखारियों से 500 और सेक्स वर्कर्स 2000 रु का टैक्स वसूलेगी नगरपालिका

बरेली। बरेली जिले की फरीदपुर नगरपालिका ने ऐसा फरमान सुना दिया है जिसको सुनकर हर कोई हैरान तो है ही साथ ही इसकी चर्चा भी चारों और हो रही है।

दरअसल फरीदपुर नगरपालिका क्षेत्र की सेक्स वर्कर्स और भिखारियों से टैक्स वसूलने की तैयारी में है। नगरपालिका बोर्ड की हुई बैठक में भिखारियों और सेक्स वर्कर्स से केयरिंग टैक्स वसूलने के प्रस्ताव पर मुहर लगी है।

नगर पालिका परिषद ने जिन 62 बिन्दुओं को केयरिंग चार्ज के दायरे में रखा है, उनमें वेश्यावृति और भिखारी भी शामिल हैं। प्रस्ताव के मुताबिक भिखारियों से पांच सौ और सेक्स वर्कर्स से 2 हजार रूपये टैक्स वसूला जाएगा।

भले ही देश में वेश्यावृति और भीख मांगना अपराध हो लेकिन फरीदपुर नगरपालिका के इस फैसले ने नई बहस को जन्म दे दिया है। लोग कह रहे हैं कि जब वेश्यावृति और भीख मांगना अपराध है तो इसपर टैक्स कैसे लिया जा सकता है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH