NationalTop News

लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ने चल दिया मास्टरस्ट्रोक, विपक्ष के छूटे पसीने

नई दिल्ली। हाल ही में पांच राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद आगामी लोकसभा चुनाव में वोटरों के साधने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने मास्टरस्ट्रोक चल दिया है। केंद्र सरकार ने सभी गरीब परिवारों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन देने का ऐलान किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में पेट्रोलियम मंत्रालय के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई। इसके तहत केंद्र सरकार सभी गरीबों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन देगी। सरकार प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की विभिन्न श्रेणियों के तहत अब तक करीब पांच करोड़ 86 लाख कनेक्शन दे चुकी है।

बता दें कि पहले कनेक्शन 2011 की सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना के आधार पर दिये जा रहे थे। बाद में इसे बढ़ाकर में सभी अनुसूचित जाति एवं जनजाति परिवारों, जंगलों में रहने वाले लोगों, अति पिछड़ा वर्ग, द्वीपों के रहवासी, घुमंतू जनजातियों, चाय बगानों के रहवासी तथा प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अंत्योदय योजना के लाभार्थियों को भी शामिल कर दिया गया था। अब इसे बढ़ाकर सभी गरीब परिवारों को शामिल कर दिया गया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH