Top NewsUttar Pradesh

अपनी ही सरकार पर हमलावर हुए ओपी राजभर, बोले- मौका पड़ेगा तो नोटा नहीं नेटुआ (गला) दबाएंगे

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने अपनी ही सरकार के खिलाफ पिछले काफी दिनों से मोर्चा खोला हुआ है। अब राजभर ने पिछड़ी जाति के 27 फीसदी आरक्षण में कैटेगरी की मांग को लेकर 24 दिसंबर से प्रदेश के सभी जिलों में अनशन शुरू करने की बात कही है। यही नहीं उन्होंने मांग पूरी न होने पर सूबे की सभी 80 लोकसभा सीटों पर अपनी पार्टी के उम्मीदवार खड़े करने की बात भी कही है।

राजभर ने कहा, “हमारी पार्टी धरना देगी, क्योंकि अमित शाह से गठबंधन के समय आरक्षण देने की बात हुई थी लेकिन अति पिछड़ा समाजिक कमेटी के अनुसार आरक्षण को रद्दी की टोकरी में डाल दिया है और मार्च में अधिसूचना भी जारी हो जाएगी।

राजभर यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि हम भाजपा से नाराज है। मौका पड़ेगा तो नोटा नहीं नेटुआ भी (गला) दबा देंगे। राजभर ने कहा कि अगर बीजेपी चाहेगी तो हम उनके साथ रहेंगे लेकिन इसके पहले उसे 27 प्रतिशत आरक्षण में बंटवारे की उनकी मांग पूरी करनी होगी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH