InternationalTop News

दुबई में सॉफ्टवेयर कंपनी का मालिक बना भारतीय बच्चा, उम्र है महज 13 साल

दुबई। 13 साल के भारतीय बच्चे ने दुबई में वो कारनामा कर दिखाया है जिसके बारे में सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। खेलने-कूदने की उम्र में 13 साल के इस बच्चे ने दुबई में अपनी सॉफ्टवेयर कंपनी खोल दी है। चार साल पहले महज 9 साल की उम्र में आदित्यन नाम के इस बच्चे ने अपना पहला मोबाइल एप्लिकेशन बनाया, तभी से लोगों को लग गया था कि आगे चलकर ये बच्चा जरूर कोई कमाल करेगा।

अब इस बच्चे की कंपनी लोगों के लिए वेबसाइट बनाती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आदित्यन ने महज 5 साल की उम्र में कंप्यूटर का इस्तेमाल शुरू किया था। तकनीक के इस जादूगर ने 13 साल की उम्र में अपनी कंपनी ‘ट्रिनेट सॉल्यूशंस’ की शुरुआत की है। ट्रिनेट के कुल तीन कर्मचारी हैं जो आदित्यन के स्कूल के दोस्त और खुद स्कूल स्टूडेंट हैं।

आदित्यन ने बताया, “मुझे एक स्थापित कंपनी बनाने का मालिक बनने के लिए 18 की उम्र को पार करना होगा। हालांकि हम अभी से एक कंपनी के तौर पर काम करने लगे हैं। हमने अब तक 12 से ज्यादा क्लाइंट्स के साथ काम किया है और उन्हें अपनी डिजाइन और कोडिंग सर्विस पूरी तरह मुफ्त में दी हैं।’

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH