Top NewsUttar Pradesh

video: 21वीं सदी की यूपी पुलिस, सपना आया तो जगह-जगह खुदाई कर कर रही गुमशुदा की तलाश

लखनऊ। यूपी पुलिस अपने अजीब कारनामों को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहती है। अभी हाल ही में यूपी के संभल में एक एनकाउंटर के दौरान गोली नहीं चलने पर पुलिसवाले ने मुंह से ही ठांय-ठांय की आवाज निकालने वाला वीडियो तो आपने देखा ही होगा। अब पुलिस ऐसी वजह से चर्चा में है जिसके बारे में सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

जहां आज के समय में विदेशों में पुलिस अपराधी को पकड़ने के लिए हाईटेक तरीकों का इस्तेमाल कर रही है वहीँ मुरादाबाद पुलिस एक महिला के सपने के आधार पर पिछले दस दिनों से एक गुमशुदा व्यक्ति की तलाश में कई स्थानों पर खुदाई करने में लगी हैं।

दरअसल मुरादाबाद थाना क्षेत्र निवासी नुसरत नाम की महिला ने अपने पति शिब्बू उर्फ़ गुड्डू की गुमशुदगी दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि दो दिसम्बर से उसका पति लापता हैं। महिला ने पुलिस को बताया कि उसे सपने में आया है कि किसी ने उसके पति को मारकर कहीं गाड़ दिया है।

महिला का कहना भर था कि योगी की पुलिस उसे साथ लेकर चल दी और कई स्थानों पर खुदाई करनी शुरू कर दी। आधी रात तक खुदाई करने के बाद जब कुछ नही मिला तो मीडिया को देख दरोगा जी बंगले झांकने लगे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH