NationalRegionalTop News

कांग्रेस नेता कर्ण सिंह ने लिखा CM योगी को पत्र, कहा- मां सीता के बिना अयोध्या में श्रीराम की मूर्ति हैं अधूरी

IMAGE COPYRIGHT: GOOGLE

हाल में ही उत्त्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस बात की घोषणा की थी कि अयोध्या में श्री राम की भव्य मूर्ति का निर्माण किया जाएगा। इस घोषणा के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. कर्ण सिंह ने यूपी के सीएम योगी को पत्र लिखकर अनुरोध किया हैं।

इस पत्र में कांग्रेस नेता ने लिखा है कि ‘अगर अयोध्या में श्री राम की भव्य मूर्ति बनाने का निर्णय ले ही लिया है, तो मेरा सुझाव है कि उसकी ऊंचाई आधा करके राम और सीता दोनों की युगल प्रतिमा बनाई जाए। इसके जरिए कम से कम हजारों साल बाद तो सीता को अयोध्या में अपना उचित स्थान मिल जाएगा।’

आपको बता दें कि भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या में पुरुषोत्तम श्रीराम की 151 फीट या उससे अधिक ऊंची प्रतिमा लगाने की तैयारी हो रही है। इसी तरह मिथिला में जन्मी सीताजी की मूर्ति राम के साथ लगवाए जाने की जरूरत है।

गौरतलब हैं कि नेपाल के जनकपुरधाम में विवाह पंचमी पर सीता-राम विवाह के स्वयंवर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यकम में योगी आदित्यनाथ पहुंचें। उन्होंने कहा कि ‘माता सीता के बिना राम अधूरे हैं। मां जानकी की पावन धरती पर पहुंचकर वह स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। यह उनका सौभाग्य है।’

=>
=>
loading...