IANS News

फीफा ने अफगानिस्तान फुटबाल महासंघ के प्रमुख पर प्रतिबंध लगाया

ज्यूरिख, 13 दिसम्बर (आईएएनएस)| फुटबाल की विश्व नियामक संस्था (फीफा) ने अफगानिस्तान फुटबाल महासंघ के प्रमुख किरामुद्दीन करीम पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगाया है। वेबसाइट ‘ईएसपीएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, करीम पर यह प्रतिबंध एक महिला खिलाड़ी द्वारा शारीरिक शोषण के आरोपों के बाद लगाया गया है।

एक बयान में फीफा ने कहा कि अफगानिस्तान फुटबाल महासंघ के अध्यक्ष करीम को 90 दिनों के लिए प्रतिबंधित किया जा रहा है और मामले की कार्यवाही के तहत इस प्रतिबंध की अवधि बढ़ सकती है।

फीफा ने हालांकि, इस मामले में अधिक जानकारी नहीं दी। उसका कहना है कि यह प्रतिबंध एएफएफ अधिकारियों से संबंधित जांच के तहत लगाया गया है।

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने पिछले माह जारी हुई समाचार पत्र ‘गार्जियन’ की रिपोर्ट के बाद जांच के आदेश दिए। इस रिपोर्ट में बताया गया था कि अफगानिस्तान महिला टीम की खिलाड़ियों के साथ महासंघ के अधिकारियों ने छेड़छाड़ की।

 

=>
=>
loading...