IANS News

लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित

नई दिल्ली, 12 दिसंबर (आईएएनएस)| विपक्षी दलों के हंगामे और नारेबाजी के बीच लोकसभा की कार्यवाही बुधवार को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

कांग्रेस और तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) समेत विपक्षी दलों ने विभिन्न मुद्दों को उठाया जिसकी अनुमति स्पीकर ने नहीं दी, जिसके बाद हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही स्थिगित कर दी गई।

जैसे ही प्रश्नकाल शुरू हुआ, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे कुछ कहने के लिए अपनी सीट से उठे लेकिन स्पीकर सुमित्रा महाजन ने अनुमति नहीं दी।

कुछ क्षणों में ही कांग्रेस, तेदेपा और अन्य विपक्षी सदस्य स्पीकर के आसान के पास पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे।

हंगामे के बीच महाजन ने प्रश्नकाल संचालित करने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहीं और उन्होंने कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

 

=>
=>
loading...