IANS News

मप्र : शिवराज ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया

भोपाल, 12 दिसंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को सौंप दिया।

चौहान ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, “आई एम नाउ फ्री (मै अब आजाद हूं)। राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। राज्य में कार्यकर्ताओं ने परिश्रम किया है, मतदान का प्रतिशत ज्यादा रहा लेकिन अंक बल में पीछे हैं, भाजपा सरकार बनाने का दावा नहीं करेगी। कमलनाथ को बधाई।”

गौरतलब है कि राज्य की 230 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा ने 109 सीटें जीती हैं जबकि कांग्रेस ने 114 सीटें जीती हैं, जबकि उसे चार निर्दलियों, बसपा के दो और सपा के एक उम्मीदवार का समर्थन हासिल है। इस तरह कांग्रेस को 121 विधायकों का समर्थन हासिल है।

 

=>
=>
loading...