IANS News

बिहार में कांग्रेस नहीं राजद ‘बड़ा भाई’ : राजद विधायक

पटना, 12 दिसंबर (आईएएनएस)| पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस के नेता भले ही उत्साहित हों और आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबध्ांन (राजग) को पटखनी देने का दावा कर रहे हों, परंतु बिहार में राजद ही ‘बड़े भाई’ की भूमिका में होगी। राजद के नेता और विधायक और प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने यहां बुधवार को यह कहा।

उन्होंने कहा कि बिहार में राजद बड़ी पार्टी है, इस कारण यहां राजद ही बड़े भाई की भूमिका में रहेगी।

चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस के हावी होने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “यहां राजद पर कांग्रेस हावी नहीं हो सकती है। बड़े भाई के सामने कोई बोलता है क्या? उन्होंने कहा कि बिहार में राजद बड़ी पार्टी है।”

उल्लेखनीय है कि इन राज्यों के चुनाव परिणाम के एक दिन पूर्व ही दिल्ली में विपक्षी दलों की बैठक में राजद के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इशारों ही इशारों में अपने बड़े जनाधार का ताल ठोकते हुए क्षेत्रीय दलों को उचित प्रतिनिधित्व देने की बात रखी थी। उन्होंने कहा था कि जिन राज्यों में महागठबन्धन के मजबूत दल का जनाधार है उन्हें ही वहां की ‘ड्राइविंग सीट’ पर बिठाया जाए।

 

=>
=>
loading...