IANS News

मप्र : कांग्रेस सरकार बनाने का दावा पेश करेगी

भोपाल, 12 दिसंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद कांग्रेस ने बहुमत का दावा करते हुए बुधवार दोपहर 12 बजे राजभवन जाने का ऐलान किया है। कांग्रेस के मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने संवाददाताओं को बताया, “कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है, कांग्रेस के पास बहुमत है और कांग्रेस के नेता आज दोपहर 12 बजे राजभवन में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।”

ओझा ने बहुमत का आंकड़ा बताते हुए कहा कि कांग्रेस के 114 उम्मीदवार चुनाव जीते हैं, चार निर्दलियों ने जीत दर्ज की है। उन्हें बसपा के दो और सपा के एक उम्मीदवार का समर्थन हासिल है। इस तरह कांग्रेस को 121 विधायकों का समर्थन हासिल है।

गौरतलब है कि राज्य में 230 विधानसभा सीटें है और बहुमत के लिए 116 विधायकों की जरूरत है।

 

=>
=>
loading...