NationalTop News

15 साल से MP की सत्ता पर काबिज शिवराज ने दिया इस्तीफ़ा, बोले- Now i am free

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। शिवराज ने कहा, “उन्हें बहुमत नहीं मिला है, कांग्रेस को भी बहुमत नहीं मिला है, मगर कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनी है। मै अपने पद से इस्तीफा देने राजभवन जा रहा हूं।” उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नाउ आई एम फ्री।

गौरतलब है कि भाजपा ने राज्य की 230 विधानसभा सीटों में से 109 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि कांग्रेस 114 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। इसके साथ ही चार सीटें निर्दलियों ने जीती हैं जबकि बसपा ने दो और सपा ने एक सीट जीती है।

राज्य में 230 विधानसभा सीटें है और बहुमत के लिए 116 विधायकों की जरूरत है। इससे पहले बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ने कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH