IANS News

मप्र विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरू

भोपाल , 11 दिसंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को मतगणना शुरू हो गई। राज्य के 51 जिला मुख्यालयों के 230 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह आठ बजते ही मतों की गिनती शुरू हो गई। पहले डाक मतपत्रों की गिनती हो रही है उसके बाद ईवीएम से गिनती होगी। मतगणना 230 पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में हो रही है।

सभी जिला मुख्यालयों में सुबह लगभग साढ़े सात बजे भारी सुरक्षा बंदोबस्तों के बीच स्टॉग रूम खोले गए। उसके बाद डाक मतपत्रों के लिफाफों की गिनती हुई, उसके बाद लिफाफों को खोलकर उनकी गिनती शुरू हुई। मतगणना के नतीजे चक्रवार (राउंडवाइज) घोषित होंगे। यही कारण है कि इस बार रुझान और नतीजे पिछले चुनाव की तुलना में कुछ देरी से आएंगे।

 

=>
=>
loading...