NationalRegionalTop News

बुलंदशहर हिंसा : गौकशी मामले में चार लोग गिरफ्तार, हालात शांतिपूर्ण

IMAGE COPYRIGHT: GOOGLE

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के स्याना गांव में गोकशी के शक में हुई हिंसा व बवाल में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह समेत दो लोगों की हत्या के मामले में पुलिस ने अभी तक चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

इसके अलावा अन्य 5 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ हो रही हैं। इस प्रकरण पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया। इस मामले में जांच अधिकारी एडीजी इंटेलिजेंस एसवी शिरोडकर बुलंदशहर पहुंच चुके हैं और जांच शुरू कर दी है।

एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) आनंद कुमार ने कहा कि ‘अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में और शांतिपूर्ण बनी हुई है। घटना में अभी तक किसी संगठन का नाम सामने नहीं आया है। इलाके में बड़ी संख्या में पीएसी व आरएएफ तैनात की गई है।’

एडीजी ने हिंसा का शिकार हुए इंस्पेक्टर सुबोध सिंह को शहीद बताते हुए कहा, ‘वह हमारे पुलिस परिवार के सदस्य थे। हम उनके परिवार की हरसंभव मदद करेंगे।’

आपको बता दें, इस मामले में 88 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिसमें 27 लोग नामजद हैं। गौकशी मामले में चार लोगों को स्याना पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट भेजा 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में का आदेश मिला।

=>
=>
loading...