IANS News

अट्टिवो नेटवर्क्‍स ने भारत में कारोबार का किया विस्तार

नई दिल्ली, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)| धोखाधड़ी प्रौद्योगिकी कंपनी अट्टिवो नेटवर्क्‍स ने अपने वैश्विक परिचालन का इस प्रौद्योगिकी की मांग में बढ़ने के कारण भारत में विस्तार किया है। कंपनी ने बुधवार देर रात एक बयान में कहा कि उद्योगों, मध्य बाजार और सरकारी एजेंसियों द्वारा नेटवर्क हमलावरों का पता लगाने और अपनी प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए बढ़ती रूचि के कारण कंपनी ने अपने कारोबार का विस्तार किया है।

अट्टिवो नेटवर्क्‍स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तुषार कोठारी ने कहा, “अट्टिवो नेटवर्क का थ्रेटडिफेंड पोर्टफोलियो को भारत में स्थानीय रूप से विकसित किया गया है, जो धोखाधड़ी के खतरों के साइबर सुरक्षा ढांचे के साथ पूरी तरह से संगत है।”

अट्टिवो का ‘थ्रेटडिफेंड डिसेप्शन एंड रेसपांस’ प्लेटफार्म हमलावरों को धोखे से लुभाकर अत्यधिक प्रामाणिक दिखने वाले क्रेडेंशियल्स, डीकोइस, एप्लिकेशंस और डाटाबेस साथ काम करता है और उन्हें पकड़ने में मदद करता है।

अट्टिवो नेटवर्क्‍स ने गुरुग्राम में 4-6 दिसंबर को हुए ‘सालाना सूचना सुरक्षा सम्मेलन’ में अपनी धोखाधड़ी तकनीक ‘एआईएसएस 2018 नासॉम-डीएससीआई’ का प्रदर्शन किया था।

 

=>
=>
loading...