IANS News

‘एलईडी एक्सपो 2018’ शुरू, 341 कंपनियां जुटीं

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)| ‘एलईडी एक्सपो 2018’ यहां ग्रेटर नोएडा के एक्स्पो मार्ट में गुरुवार से शुरू हो गया है, जो शनिवार तक चलेगा। इस साल इसके 19वें संस्करण का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें एलईडी प्रकाश क्षेत्र से संबंधित देश-विदेश की 341 कंपनियां अपने ऊर्जा कुशल, स्मार्ट प्रकाश समाधान और एलईडी से संबंधित नए अविष्कारों का प्रदर्शन कर रही हैं। प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए ईएसईएलए ऊर्जा मंत्रालय के महाप्रबंधक वेंकटेश द्विवेदी ने कहा, “एलईडी एक्सपो घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रकाश क्षेत्र से जुड़े अवसरों में में रुचि रखने वाली सभी कंपनियों के लिए एक बड़ा मंच है। उजाला के तहत भारत में उपभोक्ताओं को 31 करोड़ से अधिक एलईडी बल्ब वितरित किए गए हैं।”

उन्होंने कहा, “2019 के जून तक हम उम्मीद करते हैं कि देश भर में शहरी-स्थानीय निकायों में लगभग 1.4 करोड़ एलईडी स्ट्रीट लाईट स्थापित होंगी। हम देश में मुख्य रूप से ग्रामीण खंड, राष्ट्रीय राजमार्ग, रेलवे और सेना खंडों में दो करोड़ एलईडी स्ट्रीट लाईट लगाने की उम्मीद करते है।”

एलईडी एक्सपो 2018 में शामिल होनेवाली कंपनियों में जूकी इंडिया प्रा. लि., की ऑपरेशंस एंड इलेक्ट्रोकॉम्पोनेंट्स प्रा. लि., लुमिसेंस ऑप्टोइलेक्ट्रॉनिक्स प्रा. लि., एमएलटीसी एनर्जी इंडिया प्रा. लि., पावर इंटीग्रेशंस इंडिया प्रा. लि., रेबाइट इलेक्ट्रॉनिक्स, एसआर इलेक्ट्रो, सेमिकोनिक डिवाइसेस प्रा. लि., सेमिटेक ओप्टो सॉल्यूशंस प्रा.लि., स्विंगटेल कम्युनिकेशंस प्रा.लि., टेक्ट्रोनिक्स, वी.टैक इंडिया, एलईडी फिक्स्चर इंडिया, पावर पलाज्जो प्रा.लि., फुलहम इंडिया और एलटेक (इंटेलिजेंट लाइटिंग कंट्रोल) आदि प्रमुख हैं।  

=>
=>
loading...