Odd & WeirdRegionalTop News

सॉफ्टवेयर डेवलपर की नौकरी छोड़ श्मशान घाट के चक्कर लगाती है ये लड़की, जानें क्यों

नई दिल्ली। हर इंसान का सपना होता उसके पास एक अच्छी सरकारी नौकरी हो लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अच्छी नौकरी छोड़ ऐसा काम करना शुरू कर देते हैं जिसपर लोग विश्वास नहीं कर सकते।

दरअसल हैदराबाद में रहने वाले एक लड़की ने सॉफ्टवेयर डेवलपर की नौकरी छोड़ अंतिम संस्कार सेवाएं प्रारंभ कर दी। इस लड़की का नाम श्रुति रेड्डी है। श्रुति ने बताया कि जैसे लोग वैडिंग प्लानिंग करते है, वैसे ही हम फ्यूनरल प्लानिंग करते है।

श्रुति सबसे अलग करना चाहती थी एवं उसने एक अलग सोच संग अपनी कंपनी तैयार की। दरअसल, यह विचार उनको तब आया जब कुछ वर्ष पूर्व श्रुति के दादाजी की मौत हो गई एवं उस दिन सब कुछ अस्त-व्यस्त था। अंतिम संस्कार का सामान जुटाने हेतु सभी परेशान हो रहे थे। इसलिए श्रुति ने एक ऐसी कंपनी चलाई, जो अंतिम संस्कार जुड़ी सुविधाएं उपलब्‍ध कराती है।

श्रुति के मुताबिक, जब लोगों को मालूम हुआ कि मैं ऐसा करने जा रही हूं, तो कुछ लोगों ने मुझे ऐसा काम न करने के लिए बोला, लेकिन श्रुति ने किसी की एक न सुनी और इस काम में लग गई।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH