IANS News

हैकर्स ने ग्राहकों की जानकारियां चुराने की कोशिश की : डेल

सैन फ्रांसिस्को, 30 नवंबर (आईएएनएस)| वैश्विक कंप्यूटर निर्माता कंपनी डेल टेक्नोलॉजीज ने स्वीकार किया है कि हैकरों ने शायद उसके ग्राहकों के खाते देखने की कोशिश की है, क्योंकि उसने इस महीने अपने नेटवर्क पर संदिग्ध गतिविधि देखी थी। कंपनी ने मामले की स्वतंत्र जांच के लिए एक डिजिटल फॉरेंसिक कंपनी को भी लिया है और कानून नियामक से संपर्क किया है।
 

कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा, “हालांकि इसमें डेल का कोई उत्पाद या सेवा प्रभावित नहीं हुई।”

कंपनी ने अपने बयान में कहा, “नौ नवंबर को डेल ने अपने नेटवर्क पर एक संदिग्ध गतिविधि डिटेक्ट की और उसे वहीं रोक दिया। हैकरों ने ‘डेल डॉट कॉम’ के ग्राहकों की जानकारी निकालने की कोशिश की थी जिसमें उनके नाम, ईमेल खाते और पासवर्ड्स दिए गए हैं। इस कोशिश के तुरंत बाद हमने इसकी प्रतिरोधक कार्यवाही की और जांच शुरू कर दी।”

हालांकि जांच के बाद कंपनी को कोई साक्ष्य नहीं मिला जिससे पता चले कि किसी ग्राहक की जानकारी निकाली गई है।

डेल ने ‘डेल डॉट कॉम’ के सभी पासवर्ड्स बदल दिए हैं।

 

=>
=>
loading...