BusinessScience & Tech.Top News

मोबाइल यूजर्स को झटका, टेलीकॉम कंपनियों ने बंद की Free इनकमिंग सुविधा

IMAGE COPYRIGHT: GOOGLE

भारतीय टेलीकॉम बाज़ार में  JIO के आने के बाद लोग फ्री कॉल का मज़ा उठा रहे थे, लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा। JIO की तरह ही Idea-Vodafone, Airtel जैसी दिग्गज टेलीकॉम कंपनियां भी अपने ग्राहकों को सस्ते ऑफर दे रही हैं। लेकिन इन ऑफरों के कारण इन कंपनियों की कमाई घट रही है। इससे बचने के लिए कंपनियों ने नया रास्ता अपनाया है।

हाल ही में सूत्रों के हवाले से इस खबर का दावा किया है कि देश में एयरटेल और वोडाफोन जैसी कई टेलीकॉम कंपनियों ने अब अपनी फ्री इनकमिंग कॉल सर्विस को बंद करने का फैसला लिया है।

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी ने यह फैसला रिलायंस जिओ को टक्कर देने के चक्कर में कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।

यूजर्स को इनकमिंग सर्विस जारी रखने के लिए भी महीने में एक बार जरूर रिचार्ज करवाना होगा। इसके लिए टेलीकॉम कंपनियों ने मिनिमम रिचार्ज प्लान भी लॉन्च करना शुरू कर दिया है। इनमें 35 रुपए, 65 रुपए, 95 रुपए वाले प्लान शामिल हैं। इन तीनों ही प्लान की वैधता 28 दिनों की होगी।

=>
=>
loading...