IANS News

स्पेस एक्स ने फॉल्कन 9 को दुबारा इस्तेमाल योग्य बनाने की योजना छोड़ी

 सैन फ्रांसिस्को, 18 नवंबर (आईएएनएस)| स्पेस एक्स ने अपने फॉल्कन 9 रॉकेट को वर्तमान की तुलना में दुबारा अधिक इस्तेमाल योग्य बनाने की योजना छोड़ दी है।

  कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने इस बात की जानकारी दी। मस्क ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, “स्पेस एक्स दुबारा इस्तेमाल के लिए फॉल्कन 9 के दूसरे चरण को अपग्रेड करने की योजना नहीं बना रहा है।”

ट्विटर उपयोगकर्ता द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में मस्क ने कहा कि कंपनी विश्वसनीयता को बेहतर बनाने के लिए केवल मामूली सुधार करेगी, बशर्ते नासा और अमेरिकी वायु सेना को मददगार हो।

दुबारा अधिक इस्तेमाल योग्य बनाने के लिए फॉल्कन 9 के उन्नयन के बजाए स्पेस एक्स बिग फॉल्कन रॉकेट (बीएफआर) को वेगवर्धक बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, जिसको इस प्रकार से डिजाइन किया जा रहा है कि यह इंसानों को ले जाने, मंगल पर आपूर्ति और पृथ्वी के भीतर यात्रा के समय में कटौती को भी कम करेगा।

उन्होंने कहा, “नया डिजाइन बहुत ही मजेदार है।”

=>
=>
loading...