City NewsOther NewsRegional

200 रु खर्च करके डेढ़ करोड़ की मालकिन बन गई 12वीं की छात्रा, जानिए कैसे

अमृतसर। पंजाब के बठिंडा की रहने वाली 12वीं क्लास की छात्रा की किस्मत ऐसी चमकी कि वो रातों रात करोड़पति बन गई। दरअसल, बठिंडा के एक गांव की रहने वाली 12वीं की छात्रा लखविंदर कौर ने पंजाब सरकार द्वारा आयोजित करवाई गई दिवाली बंपर लॉटरी के 200 रुपये के एक लॉटरी टिकट से डेढ़ करोड़ रुपये का बंपर इनाम जीता है लेकिन इसके पीछे की कहानी काफी दिलचस्प है।

लखविंदर बताती हैं कि, ‘मैं अपनी मां के साथ दिवाली से एक दिन पहले खरीदारी करने के लिए बाजार गई थी और मैंने देखा कि एक स्टॉल पर खड़े होकर बहुत सारे लोग लॉटरी टिकट खरीद रहे थे। मैंने भी अपनी मां को कहा कि हमें भी लॉटरी टिकट खरीदनी चाहिए क्योंकि सिर्फ 200 रुपये की ही तो बात है।’ इसके बाद उन्होंने लाटरी की टिकट खरीद ली। बाद में इसी लॉटरी के टिकट से उनकी डेढ़ करोड़ की लॉटरी लग गई।

लखविंदर कहती हैं कि वह लॉटरी के पैसों से सबसे पहले जमीन खरीदकर एक अच्छा घर बनवाएंगी और उसके बाद शहर जाकर पढ़ाई करेंगी। वह बैंक अफसर बनना चाहती हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH