InternationalSportsTop News

लोकसभा चुनाव लड़ेगा ये क्रिकेटर, पीएम ने अपनी ही पार्टी से दिया टिकट

ढाका। क्रिकेट के मैदान पर अपने ऑल राउंड प्रदर्शन से धमाल मचाने वाले बांग्लादेशी क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मशरफे मुर्तजा अब राजनीति की पिच पर उतरने जा रहे हैं। बांग्लादेश क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान माने जाने वाले मुर्तजा ने राजनीति में उतरने का पूरा मन बना लिया है और इसके लिए उन्हें प्रधानमंत्री शेख हसीना से इजाजत भी मिल गई है। बांग्लादेश के वन डे कप्तान मशरफे मुर्तजा अगले महीने होने वाले आम चुनाव में सत्ताधारी पार्टी अवामी लीग के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने वाले हैं।

मशरफे मुर्तजा और पीएम शेख हसीना की फोटो बांग्लादेश के कई अखबारों के पहले पन्नों पर छाई हुई हैं। सत्तारूढ़ पार्टी के एक प्रवक्ता महबुबुल आलम ने अपने बयान में कहा, ‘मशरफे मुर्तजा नरैल से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।’

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को भी मशरफे मुर्तजा के चुनाव लड़ने पर कोई आपत्ति नहीं है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता ने एएफपी से कहा, ‘चुनाव लड़ना उनका संवैधानिक अधिकार है। अगर वो इस अधिकार का उपयोग करना चाहते हैं तो हमें कोई ऐतराज नहीं है। हम उनसे यही उम्मीद करेंगे कि वो क्रिकेट और राजनीति में जरूर तालमेल बैठा सकें।’

आपको बता दें कि माना जा रहा है कि मशरफे मुर्तजा साल 2019 क्रिकेट विश्व कप के बाद संन्यास ले लेंगे। मशरफे मुर्तजा पहले ही टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH