International

कार हादसे में हुई डीपीआरके के वरिष्ठ नेता किम की मौत

kim-yang-expiredप्योंगयांग । डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया (डीपीआरके) पार्टी के वरिष्ठ नेता किम यांग गोन की मंगलवार को एक कार दुर्घटना में मौत हो गई।उनके निधन की पुष्टि सरकारी न्यूज एजेंसी ‘केसीएनए’ ने बुधवार सुबह की रिपोर्ट में की। किम (73) युनाइटेड फ्रंट डिपार्टमेंट के निदेशक एवं सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया (डब्ल्यूपीके) की केंद्रीय समिति के सचिव रह चुके हैं। वह फरवरी 2015 में डब्ल्यूपीके की केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य बने थे।

डीपीआरके की सरकारी मीडिया ने किम की डीपीआरके के दिवंगत नेता किम द्वितीय सुंग एंव किम जोंग द्वितीय के ‘वफादार क्रांतिकारी योद्धा’ के रूप में सराहना की और उन्हें मौजूदा शीर्ष नेता किम जोंग उन का ‘निकटतम साथी’ बताया। केसीएनए ने कहा कि किम यांग गोन के कार्य एक लंबी छाप छोड़ेंगे। कहा गया कि वह कोरियाई प्रायद्वीप के स्वतंत्र एकीकरण के प्रति समर्पित रहे और राष्ट्रीय एकीकरण के लिहाज से दोनों दिवंगत नेताओं की शिक्षाओं व विचारों को पूरी तरह लागू किया। किम का पूरे राजकीय सम्मान के साथ गुरुवार सुबह अंतिम संस्कार किया जाएगा।

=>
=>
loading...