BusinessLifestyleNationalOdd & Weird

JIO पर बैन हुआ पॉर्न तो छलका यूजर्स का दर्द, बोले- तुमने तो हमसे जीने की वजह छीन ली

नई दिल्ली। अब आप मोबाइल पर पोर्न देखते हैं तो आपके लिए दुःख भरी खबर है। अब आप आगे से मोबाइल पर पॉर्न नहीं देख पाएंगे।सरकार ने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को अश्लील सामग्री दिखाने वाली 827 वेबसाइट्स बंद करने का आदेश दिया है। इनमें एक्सवीडियोज और पॉर्नहब जैसी वेबसाइट्स के नाम भी शामिल हैं।

सबसे पहले जिस टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर इस बैन को पूरी तरह से लागू किया है उसमें जियो का नाम सामने आ रहा है। हालांकि अभी ये पूरी तरह साफ नहीं है कि वास्तव में क्या हुआ है लेकिन Reddit पर कुछ जियो यूजर्स ने ये दावा किया है कि काफी सारे पॉर्न वेबसाइट्स का ऐक्सेस अब जियो के नेटवर्क पर उपलब्ध नहीं है।

इसके बाद से भारत में एक बार फिर पॉर्न बैन का मामला चर्चा का विषय बन गया है। सोशल मीडिया पर लोग पोर्न बैन से जुड़े मीम्स शेयर कर रहे हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH