Healthमुख्य समाचार

मूंग और मसूर की दाल खाने वाले हो जाएं सावधान, जा सकती है जान

नई दिल्ली। अगर आपको भी खाने में मूंग और मसूर की दाल खाना पसंद है तो आपके लिए खतरे की घंटी है। एफएसएसएआई ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि विदेश से आने वाली इन दालों में ‘जहर’ हो सकता है। भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण ने मूंग और मसूर की दाल में जहरीले कीटनाशक तत्व होने का अंदेशा जाहिर किया है।

इसके चलते प्राधिकरण ने अब अंतरराष्‍ट्रीय मानकों का पालन सुनिश्चित किया है ताकि इन दालों की बिक्री और खपत सुरक्षित तरीके से हो। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मूंग और मसूर की दाल में मौजूद हर्बीसाइड ग्लाइफोसेट उपभोक्‍ताओं की सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है।

चूंकि दालों में ग्लाइफोसेट की अधिकतम मात्रा प्राधिकरण के नियमों के अनुसार चिन्हित नहीं की गई है, ऐसे में संबंधित अधिकारियों से कहा गया है कि वे इनके लिए मानक तय करने की दिशा में काम करना शुरू करें। प्राधिकरण ने इस संबंध में लेबोरेटरीज को भी निर्देश दिए हैं कि दालों में पाए जाने वाले ग्‍लाइफोसेट का अन्‍य मानकों के साथ परीक्षण किया जाए।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH