IANS News

भारत, क्रोएशिया में अधिक आदान-प्रदान की जरूरत : महाजन

 नई दिल्ली, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)| लोकसभा अध्यक्ष समुमित्रा महाजन ने सोमवार को कहा कि क्रोएशिया के साथ भारत की अच्छी मित्रता है और दोनों देशों को अधिक उद्देश्यपरक आदान-प्रदान करने की जरूरत है।

 महाजन ने यह बात तब कही, जब क्रोएशिया की उपप्रधानमंत्री मारिजा पेजसिनोविक बरिक के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने संसद भवन में उनसे मुलाकात की।

बरिक ने आशा जाहिर की कि उनके मौजूदा भारत दौरे से द्विपक्षीय रिश्ता मजबूत होगा। उन्होंने महाजन को क्रोएशिया दौरे का निमंत्रण भी दिया।

बरिक ने इसके पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की और व्यापार व निवेश, स्वास्थ्य व फार्माश्युटिकल्स, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पर्यटन एवं संस्कृति में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

=>
=>
loading...