NationalTop News

एयर इंडिया के विमान से नीचे गिरी एयर होस्टेस, हालत गंभीर

मुंबई। छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सोमवार सुबह दिल्ली जा रहे एयर इंडिया के विमान एआई 864 से एक एयर होस्टेस नीचे जमीन पर गिर गई। उसके पैर में गंभीर चोट आई है। एयरहोस्टेस को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है

यह घटना छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे (सीएसएमआईए) पर हुई, जब मुंबई-दिल्ली एआई-864 सुबह लगभग सात बजे टेकऑफ के लिए तैयार थी कि 53 वर्षीया एयर होस्टेस हर्षा लोबो विमान का दरवाजा बंद करने के दौरान विमान से कई फीट नीचे गिर गईं।

ग्राउंड स्टाफ के कुछ लोग तुरंत हर्षा को नानावती अस्पताल ले गए। एयर इंडिया ने बाद में बताया कि हर्षा के पैर में चोट आई है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। विमानन कंपनी के बयान के अनुसार, “यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है कि हमारी एक क्रू सदस्य हर्षा लोबो बोइंग 777 विमान का दरवाजा बंद करने के दौरान नीचे जा गिरीं।”

बता दें कि करीब तीन साल पहले इसी एयरपोर्ट पर पायलट्स ने गलती से इंजन को उल्टी दिशा चला दिया था। इससे एयर इंडिया के एक इंजीनियर की एयरक्राफ्ट के इंजन में फंसकर मौत हो गई थी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH