Top NewsUttar Pradesh

पिस्टल ने दिया धोखा, यूपी के जांबाज़ दरोगा ने मुंह से किया एनकाउंटर

लखनऊ। यूपी पुलिस द्वारा एनकाउंटर का ऐसा मामला सामने आया है जिसने बारे में सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल हुआ यूं कि संभल जिले में शुक्रवार रात एनकाउंटर के दौरान एक दरोगा की पिस्टल ने धोखा दे दिया। पहले तो वह थोड़ा घबराए, फिर उन्होंने मुंह से ही ठांय-ठांय की आज निकालनी शुरू कर दी और खेत में छुपे बदमाश को पकड़ने के लिए आगे बढ़ते रहे।

दरोगा द्वारा मुंह से ठांय-ठाय की आवाज निकालने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने पुलिस की मुठभेड़ पर सवाल उठाया और कहा कि अब यूपी पुलिस बदमाशों को मुंह से ठांय-ठांय की आवाज निकालकर पकड़ेगी।

वहीं एएसपी ने इस वीडियो पर सफाई देते हुए कहा है कि मारो..घेरो जैसे शब्दों का इस्तेमाल बदमाशों पर मेंटल प्रेशर बनाने के लिए किया जाता है। जहां तक बंदूक न चलने की बात है तो वह तकनीकि खराबी की वजह से हुई थी।

फिलहाल पुलिस ने मुठभेड़ में रुखसाद नाम के एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका दूसरा साथी भागने में कामयाब रहा। रुखसाद पर 25 हजार रु का इनाम है। उसपर 25 मामले दर्ज हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH