IANS News

जीडी अग्रवाल के निधन पर ‘नर्मदा आंदोलन’ के कार्यकर्ताओं ने जताया शोक

बड़वानी, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)| गंगा नदी को प्रवाहमान बनाने तथा प्रदूषित न होने देने के लिए अनशनरत डा. जी. डी. अग्रवाल के निधन पर ‘नर्मदा बचाओ आंदोलन’ के कार्यकर्ताओं ने दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार का रवैया शर्मनाक है। आंदोलन द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि आईआईटी – कानपुर के प्रोफेसर का निधन केंद्र एवं उत्तराखंड राज्य शासन की संवादहीनता की घोतक है।

विज्ञप्ति में आगे कहा गया है कि गंगा के नाम पर चुनाव लड़ने और गंगा को बचाने का दावा करने वाले प्रधानमंत्री की मंशा भी स्पष्ट होती है कि साधु सानंद की मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया।

आंदोलन की कार्यकर्ता मेधा पाटकर, कमला यादव, श्यामा मछुआरा, जयराज मंडलोई, देवेन्द्र सोलंकी, गौरीशंकर कुमावत, वाहिद मन्सूरी, देवराम कनेरा, पवन यादव, राजा मंडलोई, मुकेश भगोरिया, हरेसिह दरबार, दिनेश भाई आदि ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है।

 

=>
=>
loading...