NationalRegionalTop News

संत रामपाल हत्या के मामले में दोषी करार, हिसार में सुरक्षा कड़ी

हरियाणा की हिसार जेल में एक स्थानीय अदालत ने संत रामपाल को हत्या के दो मामलों में दोषी करार दिया है। इस मामले में 16 और 17 अक्टूबर को सजा सुनाई जाएगी। फैसले के बाद रामपाल के समर्थकों द्वारा उपद्रव होने की आशंका के चलते जेल के ही अंदर विडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए रामपाल की पेशी हुई।

मामला हिसार में नवम्बर 2014 में रामपाल से जुड़े बरवाला के सतलोक आश्रम में हत्‍या के दो मामलों में कोर्ट ने रामपाल दोषी करार दिया। एक केस में रामपाल और उसके 14 समर्थकों और दूसरे केस में रामपाल और उसके 13 समर्थकों को आरोपी बनाया गया था। रामपाल समेत सभी आरोपी हत्या के दो मामलों में दोषी करार दिए गए।

इस फैसले को देखते हुए गुरुवार सुबह से ही पूरे हिसार में कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। बुधवार को ही जिले में धारा-144 लगा दी गई थी।शहर में कई जगह रूट डायवर्जन भी हुआ।

इस वक्त जिले से 1300 पुलिसकर्मी और बाहरी जिलों से 700 जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। अन्य जिलों के एसपी और डीएसपी की ड्यूटी भी हिसार में लगाई गई है। इनके अलावा आरएएफ की पांच कंपनियों को हिसार बुलाया गया है।

=>
=>
loading...