IANS News

विजय हजारे ट्रॉफी : झारखंड, गुजरात और जम्मू एवं कश्मीर की जीत

चेन्नई, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)| अंकुल रॉय (58 रन और 53/4) के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत झारखंड ने विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-सी मैच में गुरुवार को सर्विसेस को 25 रन से हरा दिया। झारखंड ने इसके साथ ही अंकतालिका में शीर्ष पर रहते हुए ग्रुप चरण का समापन किया और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइरल में झारखंड का सामना महाराष्ट्र से होगा।

झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 290 रन का मजबूत स्कोर बनाया। टीम के लिए कुमार देबव्रत ने 88, रॉय ने 58 और सौरभ तिवारी ने 65 रन बनाए।

झारखंड से मिले 291 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्विसेस की टीम 47.4 ओवर में 265 रन पर ऑलआउट हो गई।

झारखंड के लिए गहलौट राहुल सिंह ने 75 और कप्तान रजत पालिवाल ने 68 रन बनाए। सर्विसेस की ओर से वरुण आरोन और रॉय ने चार-चार विकेट तथा मोनू कुमार और शाहबाज नदीम ने एक-एक विकेट लिए।

ग्रुप-सी के दूसरे मैच में गुजरात ने बंगाल को 41 रन से हरा दिया।

गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 214 रन का स्कोर बनाया। एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टीम के लिए प्रियांक पांचाल ने 50, रुजुल भट्ट ने 38 और कप्तान पार्थिव पटेल ने 37 रन बनाए।

गुजरात से मिले 215 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगाल की टीम 44.2 ओवर में 173 रन पर ढेर हो गई। टीम के लिए सुदीप चटर्जी ने 36 और कप्तान मनोज तिवारी ने 34 रन बनाए।

गुजरात की ओर से रश कलारिया ने तीन और करण पटेल, हार्दिक पटेल तथा रुजुल भट्ट ने दो-दो विकेट लिए।

इस जीत के बावजूद गुजरात क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाने से चूक गईं और वह ग्रुप में तीसरे नंबर पर रही।

इसी ग्रुप के एक अन्य मैच में जम्मू कश्मीर ने असम को 79 रन से हराकर जीत के साथ टूर्नामेंट का समापन किया।

जम्मू कश्मीर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अहमद बांदी (79) और शुभम खजुरिया (72) के अर्धशतकों की मदद से सात विकेट पर 272 रन का स्कोर खड़ा किया।

इसके जवाब में असम की टीम 48.2 ओवर में 193 रन पर सिमट गई। असम के लिए कप्तान अमित सिन्हा ने सर्वाधिक 81 रन बनाए।

जम्मू कश्मीर की ओर से इरफान पठान, उमर नाजिर मीर ने तीन-तीन और वसीम रजा ने दो सफलता हासिल किए।

 

=>
=>
loading...