IANS News

पेरिस समझौते को लेकर आस्ट्रेलिया प्रतिबद्ध : स्कॉट मॉरिसन

केनबरा, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने पेरिस जलवायु समझौते से बाहर निकलने के अपने कंजरवेटिव सहयोगियों के आग्रह को ठुकरा दिया है। जलवायु परिवर्तन (आईपीसीसी) पर संयुक्त राष्ट्र की अंतरसरकारी समिति की रिपोर्ट से पहले मॉरिसन ने अपने पुराने दावों को दोहराते हुए कहा कि आस्ट्रेलिया अपने उत्सर्जन में कटौती के लक्ष्यों को पूरा करेगा।

आस्ट्रेलिया ने 2005 के स्तर की तुलना में 2030 तक 25 फीसदी उत्सर्जन कटौती करने का लक्ष्य रखा है।

सरकार के कंजरवेटिव सदस्यों ने मॉरिसन ने उत्सर्जन कटौती लक्ष्य को छोड़ने का आह्वान करते हुए था कि लक्ष्यों को हासिल करने से बिजली की कीमतों में वृद्धि होगी।

मॉरिसन ने कहा, “जब आस्ट्रेलिया किसी चीज को लेकर प्रतिबद्धता दिखाता है तो उसे निभाता है।”

 

=>
=>
loading...