BusinessNationalTop News

घर बैठे पता करें अपने नजदीकी पेट्रोल पम्प पर तेल के दाम

देश में तेल की कीमतों में इजाफा लगातार जारी है। शुक्रवार को राजधानी दिल्‍ली और मुंबई में पेट्रोल की कीमतों में 22 पैसे प्रति लीटर और  डीजल की कीमतों में 18 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई हैं। अब दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमत 83.22 रुपए प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल के दाम 74.42 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

वहीं, मुंबई में भी पेट्रोल और डीजल के दामों में क्रमश: 22 पैसे और 19 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। अब मुंबई में पेट्रोल की कीमत 90.57 रुपए प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल के दाम 79.01 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

 

सिर्फ दिल्‍ली और मुंबई के लोग ही नहीं बल्कि कोलकाता के लोग भी पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम को लेकर परेशान हैं। कोलकाता में पेट्रोल 84.82 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल में 76.09 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं चेन्‍नई में पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी के बाद पेट्रोल 86.28 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल 78.49 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

अपने शहर की तेल की कीमत जानने के लिए आप iocl.com पर जा सकते हैं। वहां सभी शहरों के कोड दिए गए हैं। जिन्हें 92249 या 92249 पर मेसेज कर अपने यहां की कीमत फोन पर ही जानी जा सकती हैं।

 

=>
=>
loading...