InternationalOdd & Weird

मकड़ी के जालों से भर गया पूरा शहर, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

एथेंस। ग्रीस का एतोलिको शहर इन दिनों एक अजीब परेशानी से जूझ रहा है। इस शहर में मकड़ियों ने कब्जा जमा लिया है। कस्बे में मकड़ियों ने हर तरफ सफेद और ग्रे रंग के जाले बना दिए हैं। घास, पेड़-पौधे, पार्क के बेंच, तटों पर खड़ी नाव और झाड़ियां तक ऊपर से कंबल की तरह मकड़ियों के जालों से ढंक गई हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये जाले सफेद मकड़ों ने बनाए हैं ये इतने हलके और छोटे हैं कि वे जमीन से ज्यादा पानी में तेजी से मूव कर सकते हैं।

हालांकि, ये मकड़े लोगों के लिए नुकसानदेह नहीं हैं। बताया जा रहा है कि ये मकड़े एक तरह के मच्छर के कारण पैदा हो रहे हैं जो वहां के लोगों का खान-पान का हिस्सा है।

जैसे-जैसे ठंड का मौसम आता है और ये मच्छर कम होते हैं, वैसे ही मकड़ों की संख्या भी कम हो जाती है। इन तस्वीरों को जियानिस नाम के फोटोग्राफर ने अपने फेसबुक पर शेयर किया है जो काफी वायरल हो रही हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH