SportsTop Newsमुख्य समाचार

14 महीने बाद वापसी करते ही रविन्द्र जडेजा ने बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड

भारतीय टीम ने एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले में बांग्लादेश को हरा दिया। इस मैच में भारत ने रविंद्र जडेजा और रोहित शर्मा के प्रदर्शन से भारत ने आसान जीत दर्ज की। गौरतलब है कि, रविंद्र जडेजा 14 महीने के बाद वनडे टीम में वापसी हुई है।

जडेजा ने अपनी 10 ओवर की गेंदबाजी के दौरान महज 29 रन देकर चार विकेट चटकाए। जिसके चलते बांग्लादेश 173 रनों पर ही सिमट गयी। भारत ने इस लक्ष्य को तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। रविंद्र जडेजा अपने इस प्रदर्शन की वजह से मैन ऑफ़ द मैच बने।

ये किसी भी बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज द्वारा एशिया कप में किया गया अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले भी ये रिकॉर्ड जडेजा के ही नाम था। एशिया कप 2014 में जडेजा ने 30 रन देकर 4 विकेट लिए थे। उन्होंने अपना आखिरी मैच जुलाई 2017 में वेस्टइंडीज दौरे पर खेला था।

=>
=>
loading...
Manish Srivastava