City NewsNationalTop Newsमुख्य समाचार

फ्लाइट में अचानक 30 यात्रियों के नाक, कान से निकलने लगा खून, जानें क्या है मामला

मुंबई। जेट एयरवेज की मुंबई-जयपुर फ्लाइट में गुरुवार सुबह दिल दहला देने वाला मंजर देखने को मिला। प्लेन में मौजूद करीब 30 यात्रियों के कान और नाक से अचानक खून बहने लगा। ये हादसा क्रू की एक गलती की वजह से हुआ।

मिली जानकरी के मुताबिक, ये फ्लाइट मुंबई से सुबह 5:55 पर उड़ी। इसके कुछ मिनट बाद ही प्लेन के एसी ने काम करना बंद कर दिया। जैसे ही एसी ने काम करना बंद किया, उसके बाद ऑक्सीजन मास्क नीचे आए और अनाउंस हुआ कि ऑक्सीजन माक्स पहन लिए जाए। इसके कुछ देर बाद करीब 30 यात्रियों के नाक, कान में भी दर्द होना शुरू हो गया। इसके कुछ ही मिनट बाद उनके नाक और कान से खून निकलने लगा।

हवाईअड्डे के सूत्रों ने बताया कि हो सकता है कि चालक दल के सदस्य विमान के उड़ान भरने पर केबिन का प्रेशर मेंटेन करने के लिए उपलब्ध बटन ‘ब्लीड स्विच’ को ऑन करना भूल गए हों, जिस वजह से यह घटना हुई। जेट एयरवेज ने कहा कि विमान के क्रू को ड्यूटी से हटा दिया गया है। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा जांच भी शुरू कर दी गई है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH