SportsTop News

IND VS PAK: भारतीय गेंदबाज़ों के आगे टिक न सके पाकिस्तानी बल्लेबाज़, पूरी टीम 162 रनों पर ढेर

दुबई। एशिया कप के अहम मुकाबले में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की पूरी टीम महज 162 रनो पर सिमट गई है। पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत खराब रही। इमाम उल हक़ 2 रन बनाकर तो वहीँ फखर जमां बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौट गए। दोनों को भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया। इसके बाद बल्लेबाज़ी करने आए शोएब मलिक और बाबर आज़म ने पाकिस्तानी टीम को संकट से उबारते हुए 83 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की, लेकिन ये जमने के बाद अपनी साझेदारी को उस अंजाम तक नहीं पहुंचा सके, जहां तक पहुंचने की पाक क्रिकेटप्रेमी उम्मीद कर रहे थे।

बाबर आजम को कुलदीप यादव ने बोल्ड किया, तो शोएब मलिक रायुडु के एक बेहतरीन थ्रो पर रन आउट हो गए। इसके बाद पाकिस्तान के बाकी बचे बल्लेबाज़ आया राम-गया राम साबित हुए और पूरी टीम महज 162 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार और केदार जाधव को 3-3 विकेट, जसप्रीत बुमराह को 2 विकेट जबकि कुलदीप यादव को एक विकेट मिला।

टीमें:

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव।

पाकिस्तान : सरफराज अहमद (कप्तान और विकेटकीपर), फखर जमां, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, फहीम अशरफ, हसन अली, मोहम्मद आमिर और उस्मान खान।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH