RegionalTop NewsUttar Pradeshमुख्य समाचार

मोदी-योगी से मिलने की नहीं मिली इजाजत तो महिला ने फूंक दी बस

वाराणसी शहर के कैण्ट रोडवेज पर अचानक उस समय हडकंप मच गया। जब कैण्ट रोडवेज के प्लेटफॉर्म नम्बर 4 पर खाली खड़ी वॉल्वो में आग लग गई। बता दें, आग इतनी भयावह थी कि कुछ ही देर में आग ने पूरे वॉल्वो को अपने चपेट में ले लिया।

ये आग पूर्वांचल जन आंदोलन के राष्ट्रीय महासचिव वंदना रघुवंशी ने अपने साथी के 35 दिनों के आमरण अनशन और मुख्यमंत्री योगी और पीएम मोदी से न मिलने देने की नाराजगी जाहिर करते हुए लगाया था। पुलिस ने आरोपी महिला वंदना को गिरफ्तार कर लिया है।

वंदना ने अपने आरोप को स्वीकार करते हुए कहा की पिछले 35 दिन से उनका आंदोलन चल रहा था। साथ ही उनके साथी आमरण अनशन पर बैठा हुआ है, मगर किसी के कान पर जूं नहीं रेंग रहा।

इन 35 दिनों में कई बार मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ वाराणसी आए, हाल ही में प्रधानमंत्री भी वाराणसी आए, लेकिन उनके अहिंसक आंदोलन को किसी ने तवज्‍जो नहीं दी। इसके बाद हमने हिंसक रुख अख्‍तियार कर लिया। वहीं कैण्ट रोडवेज के कैशियर अमरनाथ ने बताया कि वंदना रघुवंशी ने ही रोडवेज में खड़ी खाली गाड़ी में आग लगाई है।

=>
=>
loading...
Manish Srivastava