IANS News

बिहार : कटिहार में डायरिया से पीड़ित 3 बच्चों की मौत

कटिहार, 17 सितंबर (आईएएनएस)| बिहार के कटिहार जिले के फलका प्रखंड के एक गांव में डायरिया से पीड़ित तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि पांच-छह बच्चे अभी भी पीड़ित बताए जा रहे हैं। इस सूचना के बाद गांव में चिकित्सकों की विशेष टीम भेजी गई है। कटिहार के सिविल सर्जन मुर्तुजा अली ने सोमवार को बताया कि सलेहपुर गांव में डायरिया से तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि पांच से छह बच्चे अभी भी इस रोग से पीड़ित हैं। मृतकों में बिशन कुमार (3), कृष्ण कुमार (5) और चंचला कुमाारी (10) शामिल हैं। सभी मृतक सलेहपुर गांव के महादलित टोला के गणेश ऋषि के घर से हैं।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि गांव में डायरिया से पीड़ित छह-सात बच्चों को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जिसमें से तीन बच्चों की मौत हो गई और अन्य को सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

सिवल सर्जन ने बताया कि गांव में चिकित्सकों की टीम भेजी गई है तथा गांव में डीडीटी का छिड़काव शुरू कर दिया गया है। इस क्रम में सिवल सर्जन ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की और गांव के कई घरों में डायरिया से पीड़ित बच्चों के घर गए।

=>
=>
loading...