IANS News

स्वस्थ भविष्य के लिए स्वच्छता को वरीयता देनी चाहिए : अक्षय कुमार

मुंबई, 12 सितम्बर (आईएएनएस)| ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ से भारत में स्वच्छता का मुद्दा उठाने वाले अभिनेता अक्षय कुमार ने लोगों से ‘स्वच्छता ही सेवा’ आंदोलन में शामिल होने का आग्रह किया है। अक्षय (51) ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ को धन्यवाद जिससे मुझे स्वच्छता की मूलभूत समस्याओं को समझने का मौका मिला, जिससे लाखों लोग जूझ रहे हैं। हमारे देश के स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता को प्राथमिकता देनी चाहिए। ‘स्वच्छता ही सेवा आंदोलन’ से जुड़ें।

अक्षय ने इसके साथ आंदोलन का एक पोस्टर भी पोस्ट किया, जिस पर लिखा था, ‘स्वच्छता ही सेवा आंदोलन’ का हिस्सा बनिए और 15 सितंबर को सुबह 9.30 बजे शुरू हो रहे आंदोलन में अपने क्षेत्र में श्रमदान करिए। उन क्षणों को ‘हैश एसएचएस208’ के साथ शेयर कीजिए।

अक्षय ने फिल्म ‘पैडमैन’ में दर्शकों को महिलाओं की माहवारी स्वच्छता के मुद्दे से रूबरू कराया था।

=>
=>
loading...