Top News

दिल्ली में अब नहीं होगा डीज़ल वाहनों का पंजीकरण : एनजीटी

नई दिल्ली, 11 दिसम्बर| राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) ने शुक्रवार को कहा कि अब राष्ट्रीय राजधानी में किसी भी डीजल वाहन का पंजीकरण नहीं किया जाएगा। एनजीटी ने दिल्ली सरकार के सम-विषम कार फार्मूले पर सवाल उठाते हुए कहा कि इससे शायद ही प्रदूषण रोकने में मदद मिले। एनजीटी ने यह भी कहा कि यह फार्मूला लोगों को दो कार खरीदने के लिए प्रेरित कर सकता है।

प्राधिकरण ने कहा, “राष्ट्रीय राजधानी में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण और धुंध के स्तर को देखते हुए अब राष्ट्रीय राजधानी में किसी भी डीजल वाहन का पंजीकरण नहीं होगा।”

दिल्ली में 90 लाख पंजीकृत वाहन हैं। इनमें से एक तिहाई कार हैं। वाहनों के इस विशाल बेड़े में रोजाना 1,500 नए वाहन जुड़ रहे हैं।

=>
=>
loading...