SpiritualTop NewsUttar Pradesh

जन्माष्टमी पर लखनऊ के इस्कॉन मंदिर में लगा कृष्ण भक्तों का तांता

लखनऊ। भगवान विष्णु के आठवें अवतार श्री कृष्ण के जन्म पर लखनऊ के प्रसिद्ध इस्कॉन मंदिर में दूर-दूराज के क्षेत्रों से आए भक्तों ने कन्हैया लाल के दर्शन किए और महाअभिषेक किया। हज़ारों की संख्या में मंदिर पहुंचे लोगों ने बारिश के बावजूद लंबी लाइनों में लगकर भगवान श्री कृष्ण की उपासना की।

लखनऊ के इस्कॉन मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी के भव्य आयोजन में लखनऊ के कई स्कूलों के बच्चे और शिक्षक भी शामिल हुए। स्कूली छात्रों ने जन्माष्टमी के मौके पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम किए और भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन कर अपने उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के दौरान इस्कॉन मंदिर के मुख्य परिसर में सैकड़ों की संख्या में भक्त मौजूद रहे। रात के 12 बजते ही नन्दलाल को छप्पन भोग लगाया गया। इससे बाद पौने एक बने कन्हैया जी की महाआरती की गई। भक्तों ने कृष्ण जन्मोत्सव के बाद नन्दलाल और राधारानी के दर्शन किए और इसके बाद मिलकर महाप्रसाद का आनंद लिया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH