Regional

जब हजारों की भीड़ के सामने DCP पिता ने SP बेटी को गर्व से किया सैल्यूट

नई दिल्ली। हर पिता अपनी जिंदगी को तब सफल मान लेता है जब उसकी संतान जीवन में सफलता पाने में उससे आगे निकल जाते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ है तेलंगाना के रहने वाले एक पुलिसवाले के साथ। वह 30 साल से पुलिस की नौकरी कर रहे हैं और उनकी बेटी बस 4 साल से पुलिस में हैं, लेकिन जब रविवार को वे दोनों सामने आया तो पिता ने बेटी को सैल्यूट किया।

दरअसल, हैदराबाद में राशाकोंडा कमिश्नरी के मलकानगिरी के पुलिस उपायुक्त उमा मेहश्वरा शर्मा अगले साल रिटायर होने वाले हैं। सब इंस्पेक्टर की नौकरी से शुरू हुआ सफर 30 वर्षों के बाद डीसीपी पद पर पहुंचा है। हालांकि वह नॉन आईपीएस कॉडर से हैं।

उनकी बेटी सिंधू शर्मा मौजूदा समय तेलंगाना के जगतियाल जिले में पुलिस अधीक्षक हैं। बेटी का आईपीएस में चयन चार साल पहले ही हुआ। सिंधू 2014 बैच की आईपीएस हैं। रविवार को तेलंगाना राष्ट्रीय समिति की जनसभा में पिता-पुत्री का आमना-सामना हुआ। इस दौरान पिता ने बेटी सिंधू को सैल्यूट किया।

मेहश्वरा शर्मा ने बताया कि जब वह ड्यूटी पर होते हैं तो अपनी बेटी को देखते ही सेल्यूट करते हैं लेकिन घर में हम पिता और बेटी की तरह ही रहते हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH