IANS News

मे की ब्रेक्सिट योजना से ब्रिटेन को कुछ नहीं मिलेगा : बोरिस

लंदन, 3 सितम्बर (आईएएनएस)| ब्रिटेन के पूर्व विदेश मंत्री बोरिस जॉन्सन ने प्रधानमंत्री थेरेसा मे की ब्रेक्सिट योजना की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि बातचीत करने के बाद वह ब्रिटेन को खाली हाथ छोड़ देंगी और यूरोपीय संघ (ईयू) को जीत सौंप देंगी। बीबीसी की रपट के अनुसार, जॉन्सन ने डेली टेलीग्राफ में अपने कॉलम में लिखा है कि जुलाई में उन्हें इस्तीफा देने के लिए मजबूर करने वाला मे का चेकर्स समझौता ब्रिटेन के लिए आपदा है।

जॉन्सन ने कहा कि चेकर्य योजना पर आधारित अबतक जो भी बातचीत हुई है, उसमें देखा गया है कि ईयू ने सभी महत्वपूर्ण तरकीबें आजमाई हैं। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन करदाताओं का 40 अरब यूरो से अधिक सौंपने पर सहमत हो गया है।

जॉन्सन ने कहा, अगर यह ऐसे ही चलता रहा तो सरकार ब्रेक्सिट के ज्यादातर लाभ गंवा देगी।

उनका बयान ईयू के मुख्य वार्ताकार मिशेल बर्नियर के इस बयान के बाद आया है कि वह इस योजना के बिल्कुल खिलाफ हैं।

ब्रिटेन की सरकार इस बात पर जोर दे रही है कि उसकी ब्रेक्सिट कूटनीति सटीक और व्यावहारिक है।

इस सौदे के आलोचकों का कहना है कि इससे ब्रिटेन, ईयू के नियमों में बंध जाएगा और इससे आने वाले सालों में ब्रिटेन के व्यक्तिगत व्यापारिक सौदे बुरी तरह प्रभावित होंगे।

ब्रिटेन, ईयू से 29 मार्च, 2019 को अलग हो जाएगा।

=>
=>
loading...