LifestyleNationalRaksha Bandhan 2018Top Newsमुख्य समाचार

रक्षाबंधन: इस जगह बिक रही सोने की ‘मोदी, योगी राखी’, जाने क्यों खरीद रही है बहने?

भाई बहन का सबसे प्रिय त्योहार रक्षाबंधन हमारे देश में बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता है। इस मौके पर देश के बाजार में अलग अलग तरह की राखी मिल रही है।

अब गुजरात से एक अनोखी खबर सामने आई है। वहां एक ज्वेलरी दुकानदार ने सोने की राखी बनाने का फैसला किया। इन राखियों पर कई राजनेताओं की तस्वीरें लगाई गई हैं।

सूरत के ज्वेलरी दुकानदार ने सोने की राखियां तैयार की हैं। इन राखियों पर पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें लगाई गई हैं। कुछ राखियों पर गुजरात के सीएम विजय रूपाणी की फोटो भी हैं। कई बहनें इन राखियों को खरीदने भी पहुंच रही हैं।

एक बहन ने बताया कि यह राखी उनके भाई को नरेंद्र मोदी जैसा महान व्यक्ति बनने में मदद करेगी। आपको बता दें कि 26 अगस्त को देश में राखी का त्योहार मनाया जाएगा। आपको बता दें, वाराणसी की मुस्लिम महिलाओं ने भी मोदी को राखी भेजने की तैयारी कर ली है। वाराणसी के मुस्लिम वीमेन फाउंडेशन की सदस्य प्रधानमन्त्री को भेजने के लिए अपने हाथों से राखी बना रही हैं।

=>
=>
loading...
Manish Srivastava