LifestyleRaksha Bandhan 2018Top Newsमुख्य समाचार

रक्षाबंधन: भाई की लंबी उम्र के लिए इस मंत्र का जाप करते हुए बांधे राखी

हमारे देश में रक्षाबंधन का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। यह त्योहार भाई बहन के अतूट रिश्ते की पहचान है।  बहनें अपने भाई की कलाई पर धागों के जरिए अपने प्यार को बांधती है और बदले में भाई अपनी बहन को उसके सुख-दुख में साथ खड़े होने और उसकी रक्षा करने का वचन देता है।

इस बार प्यार का ये मीठा पर्व 26 अगस्त को है

रक्षा सूत्र बंधवाते वक्त सिर पर रूमाल या कोई कपड़ा अवश्य रखें और बांधने वाली बहन का सिर भी ढ़का होना चाहिए। राखी बांधते समय बहनें लाल, गुलाबी, पीले या केसरिया रंग कपड़े पहने तो अच्छा होता है।

बहनों को भाई की कलाई पर निम्नलिखित मंत्रों का जाप करना चाहिए इससे भाई की उम्र लंबी होती है।

ये है मंत्र ..

ॐ यदाबध्नन्दाक्षायणा हिरण्यं, शतानीकाय सुमनस्यमाना:। तन्मस्आबध्नामि शतशारदाय, आयुष्मांजरदृष्टिर्यथासम्।।

=>
=>
loading...
Manish Srivastava